विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। चतरोचट्टी पंचायत में तीन करोड़ की लागत से बनाया गया स्वास्थ्य केंद्र में किसी प्रकार की कोई सुविधा नही है। उक्त बातें संबंधित पंचायत के मुखिया महादेव महतो ने एक भेंट me कही।
गोमियां प्रखंड के हद में चतरोचट्टी पंचायत के मुखिया महतो ने 30 दिसंबर को बताया कि तीन करोड़ की लागत से चतरोचट्टी पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आसपास के सात पंचायत के रहिवासी इस स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी उम्मीद से इलाज कराने के लिए आते हैं, किंतु इस स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है।
यहां तक कि अगर किसी को बुखार हो आ जाए तो बुखार की दवा भी नहीं मिलती। गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता है। अगर किसी मरीज की तबीयत रात में बिगड़ जाए तो हॉस्पिटल में एक एंबुलेंस तक नहीं है। रात के समय में इस स्वास्थ्य केंद्र में लाइट के लिए एक जनरेटर की सख्त आवश्यकता है, किंतु वह भी नहीं है।
मुखिया महतो के अनुसार नक्सल प्रभावित यह क्षेत्र झुमरा एक्शन प्लान के तहत आता है और बोकारो जिले का अंतिम छोर है। लेकिन स्वास्थ्य की कोई सुविधा नहीं है। उन्होंने बताया कि बोकारो उप आयुक्त एवं गोमियां सीएससी को भी इसकी जानकारी दी गयी है, बावजूद इसके अभी भी स्थिति ज्यो की त्यों है। कहा कि हॉस्पिटल का स्तर सुधारने के लिए निजी संस्था को दिया गया, किंतु स्थिति आज भी वही है।
वही दूसरी ओर मानव संसाधन निदेशक अमित श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने कहा कि हमें मैनेजमेंट और मेंटेनेंस कार्य मिला है। अस्पताल से जुड़ी सारी चीज दवाई से लेकर जितने भी जरूरी चीजें है वह सारी चीजें सरकारी स्तर पर मिलने पर ही सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
164 total views, 1 views today