ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट-पेटरवार पथ पर स्थित लीला जानकी हॉस्पिटल (Lila Janki Hospital) के प्रांगण में 14 जनवरी को सदमा कला पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, रागिनी सिन्हा एवं डॉ नारायण दत्त गुप्ता ने अपने निजी मद से 50 असहाय व जरूरत मंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया।
कंबल वितरण (Blanket distribution) के क्रम में मुखिया ने कहा कि सिहरन भरी ठंड को देखते हुए जरूरत मंद लोगो को कंबल दिया गया है, ताकि ठंड से किसी को परेशानी न हो सके। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर और भी असहाय व जरूरत मंद लोगो को (Helpless and needy people) कंबल उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता, अजीत लोहानी, स्वरूप सहाय, मनसु महतो, मुकेश कुमार अकेला, सोनू नायक, राहुल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
247 total views, 1 views today