रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के सोनपुरा पंचायत में 16 अप्रैल को सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत दर्जनों बकरी का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार सोनपुरा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम ने पंचायत भवन में सरकार के महत्वपूर्णयोजना बकरी पालन हेतु गरीबों के बीच मुफ्त में बकरी का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुखिया हेंब्रम ने कहा कि झारखंड के गरीब रहिवासियों के उत्थान के लिए हेमंत सरकार कटिबंध है।
कहा कि गरीबों के प्रति सीएम हेमंत सोरेन की सोंच हमेशा अच्छा रहा है, जिसके चलते गरीबों को मुफ्त में बकरी पालन हेतु योजना चालू कर गरीबों को अपने आप आत्मनिर्भर बनाने हेतु कई योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें यह योजना बकरी पालन भी शामिल है। इस अवसर पर मुखिया ने पंचायत के 8 ग्रामीण रहिवासियों को बकरी पालन करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर पशुपालन विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।
72 total views, 1 views today