दो बाइक की हुई आपस में भिड़ंत
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना (Bagodar Police station) के हद में खेतको- मडमो मार्ग में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक व एक महिला घायल हो गए हैं। घटना 6 फरवरी की देर शाम की बताया जा रहा है।
घटना के बाबत बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर सारूकुदर निवासी 30 वर्षीय रूपलाल महतो (पिता बंधन महतो) अपनी पत्नी को लेकर मडमो से खेतको की और जा रहे थे। तभी दुसरी दिशा से खेतको से मडमो आ रही एक बाइक से जा टकराई।
जिसमें एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वही दुसरी बाइक पर सवार झरीलाल महतो व कारू तुरी (दोनों मडमो निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सुचना मिलते ही बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे ले लिया। जबकि दोनों बाइक (Bike) को जब्त कर लिया है।
408 total views, 1 views today