प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के नवयुवक संघ झुंझको के तत्वावधान में 22 जुलाई को अपराह्न बोल बम कांवरियों का जत्था सुलतानगंज के लिये रवाना हुआ। वहां से ये गंगानदी से कांवर में जल भरकर पदयात्रा कर बाबाधाम देवघर जायेंगे और बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करेंगे।
जानकारी के अनुसार काँवरियों का जत्था में स्थानीय रहिवासी खिरोधर रजवार, कौशल रजवार, किसुन रजवार, सुरजन, कैलाश, संतोष, मकुन, राजेन्द्र, विशुन मास्टर, विजय, राजेश, लखन, मुकेश, मोहन, कार्तिक, संजय सहित एक बालक बम भी टीम में बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं।
266 total views, 1 views today