प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में जोबर पंचायत के केंदैयाटांड़ टोला में बीते 23 मार्च की देर रात्रि आदिवासी समाज का प्रमुख त्यौहार बाहा पोरोब (सरहुल) पूजा सांस्कृतिक तौर से बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
पुजा में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया मुन्नीलाल महतो ने पूजा स्थल में उपस्थित होकर आदिवासी समाज के महापर्व बाहा सरहुल पूजा स्थान में माथा टेका और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने मुखिया महतो को पलाश सुखवा इत्यादि प्राकृतिक फुल के बने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मौके पर मुखिया ने कहा की सरहुल पूजा प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण को दर्शाता पर्व है।
जिसमें पूरे उल्लास के साथ प्रकृति के संरक्षण के साथ आदि काल से चली आ रही संतालियों की बेमिसाल परंपरा के निर्वहन और उसके मूल रूप में सहेजे जाने का भी संदेश प्रसारित होता है। उन्होंने सभी को सरहुल पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी।
यहां वे मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य में भी शामिल हुए। मौके पर पोखलाल महतो, मोतीलाल सोरेन, लालचंद सोरेन, संतोष टुडू, कर्मचंद माझी, हरी टुडू, दिलीप टुडू सहित क्षेत्र के समस्त आदिवासी जन मानस उपस्थित थे।
243 total views, 1 views today