रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलना तभी सार्थक होगा ज़ब सही लाभुको को इसका लाभ मिलेगा। उक्त बाते सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कसमार प्रखंड के हद में दांतु पंचायत सचिवालय परिसर में आयोजित शिविर में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कही।
विधायक डॉ महतो ने कहा कि सरकार के सोंच सराहनीय है, लेकिन उसे तभी जाकर सफलता हासिल हो सकता है जब आवेदन पर सही रूप से विचार किया जाएगा। गरीबों को लाभ से जोड़ा जाएगा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तब जाकर सार्थक होगा।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यकक्षा सुनीता देवी ने कहा कि जरूरतमंद को जब लाभ मिलेगा तभी जाकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सफल हो सकता है। कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी ने कहा कि सरकार का यह कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में लाभुको को सही लाभ मिल रहा है। सरकार गांव तक पहुँच कर रहिवासियों के दु:ख दर्द को समझने की कोशिश कर रहीं है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जो भी आवेदन प्राप्त होता है, उसका ईमानदारी पूर्वक जांच कर योग्य लाभूक को लाभ से जोड़ने के काम करना चाहिए।
स्थानीय पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर नायक ने कहा कि पंचायत के विकास कैसे हो, यह मेरा दायित्व बनता है। कहा कि सही रहिवासी को लाभ से जोड़ा जाएगा। सबका सहयोग तथा सबका विकास के तर्ज पर दांतु पंचायत में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पंचायत के रहिवासियों के सुख-दु:ख में हमेशा तत्पर खड़ा रहता हुँ।
मौके पर कसमार के प्रखंड विकास पदाधिकारिअनिल कुमार, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार, पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र कुमार, डॉ बी. पी. गुप्ता, अविनाश रंजन, 20 सूत्री सदस्य संतोष महतो, कुलदीप करमाली, जितेन्द्र भगत, बीपीओ कमरुल जमा, पंचायत सचिव अनिल कुमार, प्रदीप यादव, रोजगार सेवक रामु मांझी उपस्थित थे।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, बिरसा क़ृषि कूप निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र, साइकिल के लिए छात्राओं के बीच चैक का वितरण, गरीबों के बीच कम्बल वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण सहित डॉक्टरों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवा का भी वितरण किया गया।
65 total views, 1 views today