रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में टांगटोना से नावाडीह के बीच तेलियाडीह के समीप सड़क काफ़ी जर्ज़र हो गया है। इस मामले में शासन की बेख्याली रहिवासियों के समझ से परे है।
जानकारी के अनुसार तेलियाडीह में सड़क के बीचो-बीच पानी लबालब भरा है, जबकि मरमत के नाम पर कई बार केवल खानापूर्ति किया गया है।
सूत्रों के अनुसार इस सड़क का बीते पांच साल में दो बार टेंडर हो चुका है। इसके बाद भी उक्त सड़क पूरी तरह जर्ज़र हो चुका है। बीते सात दिसम्बर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम टांगटोना पंचायत के विद्यालय परिसर आयोजित किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी उक्त जर्ज़र सड़क मार्ग से हीं होते हुए यहां पधारे थे। शायद उपायुक्त इसे खुली आंखो नहीं देख पाये थे। सड़क निर्माण अभियंता के लापरवाही से सड़क निर्माण ठीक से नहीं हो पाया।
संवेदक उसका फायदा उठाकर चलते बने। 5 साल में दो बार इसी सड़क को एक ही संवेदक द्वारा बनाए जाना क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है। सड़क निर्माण का विरोध रहिवासियों द्वारा कई बार किया जा चुका था, लेकिन पथ विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है, इसके चलते संवेदक द्वारा जहाँ तहां मनमानी से काम किया जाता है।
98 total views, 1 views today