एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। राज्य के लाखो बेरोजगार युवाओं को झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार नौकरी नहीं देना चाहती है। सरकार झारखंड के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर नौकरी देने का सिर्फ नाटक कर रही है।
उपरोक्त बातें 18 मार्च को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का पेपर लीक होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड व् छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने कही।
नायक ने कहा कि जेपीएससी परीक्षा की उच्चस्तरीय जांच उच्च न्यायालय के निगरानी में भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी की पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच होना चाहिए। मामले में दोषी को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।
नायक ने कहा कि राज्य के लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। उन्होंने कहा कि आज से डेढ़ माह पूर्व भी जेएसएससी परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। उसके बाद भी सरकार की कुम्भकर्णी निद्रा नहीं टूटी। संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मांग करता हैं कि अभ्यर्थियों के उम्र सीमा में कम से कम 10 वर्षों का छूट दिया जाय।
साथ ही उन्हें मुआवजा राशि भी दिया जाय। कहा कि बार-बार पेपर लीक होने से राज्य के युवाओं का राज्य सरकार के प्रति भरोसा और उम्मीदें टूट रहा है। इसको लेकर युवाओं मे राज्य सरकार के प्रति आक्रोश और गुस्सा है।
इस आक्रोश का असर आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनावों मे इंडिया महागठबंधन को भुगतना पड़ेगा। नायक ने कहा कि सरकार इस परीक्षा को तत्काल स्थगित करें और इसकी जांच एक माह के अंदर कर जांच का फलाफल सार्वजनिक करे, ताकि सरकार पर युवाओं का भरोसा और उम्मीदें बरकरार रह सके।
98 total views, 1 views today