भगवन्नाम की महिमा अपरंपार, अजामिल को भी मिली मुक्ति-आचार्य अभिषेक

सबलपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पूर्वी पंचायत के हस्ती टोला स्थित लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ के चौथे दिन 5 जनवरी को भक्तों की भाड़ी उमड़ पड़ी।

इस अवसर पर श्रीगजेन्द्र मोक्ष कथा, राजा पृथु का 100अश्वमेध यज्ञ, पृथ्वी दोहन, धरती का पृथ्वी नामकरण, अजामिलोपख्यान, भगवन्नाम महिमा और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कथा आदि का भक्तों ने श्रवण किया। साथ हीं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकियों का श्रद्धालुओं ने दिग्दर्शन किया।

वृन्दावन धाम से पधारे आचार्य अभिषेक जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा प्रसंग में महाराज पृथु के द्वारा किए गए 100 अश्वमेध यज्ञ के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने ही सर्वप्रथम धरती का दोहन किया था, जिससे धरती समस्त जीवों के रहने लायक बन सका और धरती का नाम पृथ्वी पड़ा।

उन्होंने अजमिलोपाख्यान में भगवन्नाम की महिमा का बखान करते हुए कहा कि अपने बच्चों का नाम सदैव आदर्श पुरुष -महापुरुषों, देवी – देवताओं और भगवान के नाम पर रखें। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम पर बच्चों का नाम रखने से उनको शक्तियां मिलती हैं। जैसे अजामिल नामक ब्राह्मण ने अपने पुत्र का नाम नारायण रखा था, जिसके कारण उसके जीवन और उसके अंत समय में नारायण नाम मात्र लेने से उन्हें मुक्ति मिल गई। उन्हें गोलोक धाम में जगह मिली।

उन्होंने श्रीगजेंद्र मोक्ष की कथा प्रसंग में बताया कि किस तरह भक्त गजेन्द्र की पुकार पर भगवान आए और उसका उद्धार किया। उन्होंने बाबा हरिहरनाथ और कौनहारा घाट की महिमा का भी वर्णन किया। इस अवसर पर श्रीराम कथा के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की भावपूर्ण झांकी का भी भक्तों ने दिग्दर्शन किया। भक्त श्रद्धालुजनों की अपार भीड़ कथा श्रवण के लिए अंत तक एकत्रित रही और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद भी लिया।

इस अवसर पर यज्ञ के आयोजक हीरा राय, मुकेश कुमार शर्मा, राम विनोद बाबा, बिंदेश्वर कुमार, मुंशी लाल राय, आलोक कुमार, समाजसेवी लालबाबू पटेल के अलावा बृंदावन धाम के मिथिलेश दुबे, अमन मिश्रा, श्रीकांतजी, पंकज शर्मा की सहभागिता रही।

 37 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *