शादी समारोह में दोनों पक्ष के परिजन हुए शामिल
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के बरहाडीह, झुंझको के युवक मुकेश कुमार मांझी (पिता दीनाराम मांझी) एवं चंद्रपुरा थाना के हद में सरैयाटांड़ (तुरिओ) की युवती पूनम कुमारी (पिता मुंशीलाल हेंब्रम) का विवाह 20 अप्रैल को जैनामोड़ मिश्रासाइड स्थित नर्मदेश्वर शिवमंदिर में संपन्न कराया गया। दोनो की शादी आदिवासी रीति रिवाज के तहत परिजनों की उपस्थिति में कर दी गई।
जानकारी के अनुसार शादी से पूर्व दोनो पक्ष की ओर से एक इकरारनामा भी लिखा गया, जिसमे युवक-युवती सहित दोनो पक्ष के दर्जन भर रहिवासियों ने हस्ताक्षर किए।
इकरारनामा के अनुसार कथित युवक मुकेश ने युवती को उसके घर से पांच महीने पूर्व भगाकर अपने घर में रखे हुए था। इसे लेकर जाती समाज के गणमान्य रहिवासियों ने अबतक कई बार बैठक की। यहां तक कि मामला थाना में भी पहले पहुंचा था, पर कोई सफलता नहीं मिली। युवक को काफी समझाने के उपरांत मामला शादी में परिणत हुआ।
विवाह समारोह में लड़की पक्ष से माता-पिता के अलावे फूलचंद मरांडी, कालीचंद मुर्मू, भूपेंद्र मुर्मू, गणेश सोरेन, अंजली देवी, मीना देवी, लड़का पक्ष की ओर से कोलेश्वर हेंब्रम, भरतलाल मुर्मू, दीनानाथ मांझी आदि उपस्थित थे। सभी ने नवविवाहित जोड़ी को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दी।
152 total views, 1 views today