चतरा से भाग कर आई युवती को किया गया पिता के हवाले

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। चतरा जिला (Chatra District) के हद में सिमरिया से भटककर एक अर्ध विक्षिप्त युवती अचानक बोकारो जिले (Bokaro district) के कथारा पहुंच गयी। अर्थ विक्षिप्त युवती को समाजसेवियों ने दरियादिली दिखाते हुए उसके पिता के हवाले कर दिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कथारा के समाजसेवी एवं टेम्पू चालक संघ के नवीन कुमार सिंह ने 6 मई को बताया कि एक 20 वर्षीय युवती 6 मई की सुबह लगभग 8:30 बजे गोमियां से आने के क्रम में अचानक हांथ देकर उसके टेम्पू को रुकवाई तथा कथारा जाने की बात कहकर टेम्पू में आकर बैठ गई।

उसने ग्राहक समझकर उसे कथारा मोड़ ले आया। बाद में पूछताछ करने पर पता चला कि वह भटक कर यहां आ गई है। नवीन ने युवती के बताए पते के अनुसार सिमरिया पुलिस से संपर्क किया। साथ हीं बोकारो थर्मल पुलिस को इसकी सूचना दी।

थर्मल पुलिस (Thermal Police) द्वारा थाने में महिला पुलिस नहीं रहने के कारण उसे अपने अभिरक्षा में रखने से इंकार कर दिया गया। किसी प्रकार उसने कल्लू गैरेज के मालिक कल्लू मिस्त्री से संपर्क कर युवती के बारे में बताया, तथा कल्लू के देखरेख में उसके परिवार को सौंप दिया। सिमरिया पुलिस के दिशा निर्देश पर कल्लू ने युवती के पिता मोहम्मद मुकीम से संपर्क किया।

इसके बाद 6 मई की संध्या युवती के पिता कल्लू मिस्त्री के गायत्री कॉलोनी आवास पहुंचकर अपनी पुत्री को अपने साथ चतरा ले गए। इस संबंध में पूछे जाने पर उक्त युवती ने बताया कि सलीम नामक युवक उसे अपने साथ चलने की बात कहकर उसे यहां लाकर छोड़ दिया।

युवती के पिता ने संवाददाता को उसके मानसिक आरोग्य केंद्र रांची से इलाज किए जाने की बात कही, तथा अस्पताल द्वारा युवती के इलाज से संबंधित कागजात दिखाया। उसने बताया कि उसकी पुत्री बीते 26 अप्रैल को घर में किसी को बिना कुछ कहे घर से गायब हो गयी थी।

काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली। युवती के पिता के अनुसार उसने बीते वर्ष 2021 में उसका विवाह यूपी के एक युवक से करा दिया था, लेकिन अर्ध विक्षिप्त होने के कारण लड़का उसकी पुत्री को छोड़ दिया।

इधर इस दौरान युवती को कल्लू मिस्त्री, नवीन कुमार सिंह, मोहम्मद मुस्तफा आदि द्वारा नए वस्त्र सहित यात्रा हेतु 15 सौ रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई तथा गोमियां मोड़ ले जाकर बस में बैठा दिया गया। साथ ही सिमरिया थाना को फोन पर सूचना दे दी। नवीन कुमार सिंह तथा कल्लू मिस्त्री की इस दरियादिली की रहिवासियों ने प्रशंसा की है।

 182 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *