प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो थाना (Bermo Police Station) के हद में राम नगर गणेश मंदिर चनचनी धौड़ा निवासी बबलू मुंडा की 18 वर्षीय पत्नी सुखमती देवी ने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस सबंध में बबलू मुंडा के बड़े भाई जोनका मुंडा ने बताया की दोनों की मर्जी से बीते साल 25 दिसंबर 2021 को लव मैरेज हुआ था।
जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को युवती के मायके वाले चक्रधरपुर से केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी लिया। मायके वालों द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज कराये जाने की सूचना नहीं हैं। सूचना के बाद बेरमो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
261 total views, 1 views today