विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan Block) के हद में होसिर नदी पुल पर मवेशियों का जमावड़ा होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पर रहा है। साथ ही वाहनो के दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल आशंका बनी रहती है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में होसिर नदी पुल के बिचोबीच तथा दोनों छोर पर मवेशियों का जमावड़ा इन दिनो लगा रहता है। जमावड़ा ऐसा कि वाहनों के होर्न से भी मवेशी भागने को तैयार नहीं रहते।
जिससे आने जाने वाले बड़े छोटे वाहनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ हीं वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। वही मवेशियों के मालिक बड़े आराम से पशुओं को खुले में छोड़ देते हैं।
बताया जाता है कि कभी-कभी बड़े वाहनों की चपेट में आने से इन मवेशियों की मौत भी हो जाती है। इन सब से इन मवेशियों के मालिक पुरी तरह बेखबर हैं। बावजूद इसके मवेशियों के जमावड़े से परेशान हाल है आने जाने वाले राहगीर।
क्षेत्र के अमन पसंद रहिवासियों ने जिला एवं स्थानीय प्रशासन (Administration) से इस मामले में पहल करने की मांग की है, ताकि राहगीरों को इस मुसीबत ल से छुटकारा मिल सके।
.
203 total views, 1 views today