एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता अभियान पूरी तरह धड़ाम हो चुका है। जिधर नजर जाती है वहीं कचरे का ढेर नजर आता है। ऐसा लग रहा है मानो यहां यहां स्थित कचरे का ढेर केंद्र की मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है।
जानकारी के अनुसार फुसरो नप क्षेत्र के बीएंडके जीएम कार्यालय के समीप और वार्ड क्रमांक-16 के अंतर्गत कचरा का ढेर सड़क पर आ गए हैं। जिससे आसपास के रहिवासियों एवं राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।
इस संबंध में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन बीएंडके क्षेत्रीय सचिव गजेंद्र प्रसाद सिंह ने 3 जुलाई को एक भेंट में कहा कि जीएम कॉलोनी और फुसरो नगर परिषद के वार्ड 16 के अंतर्गत कॉलोनी में जमा कचरे का ढेर उसकी इस मुहिम पर पूरी तरह पानी फेर रहा है। उन्होंने बताया कि सीसीएल बीएंडके और ढोरी क्षेत्र के गली-मुहल्लों में जमा कूड़े के ढेर स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल रहा हैं।
फुसरो शहर के अधिकतर वार्ड में कचरे के अंबार की बदबू से राहगीर परेशान हैं। हालांकि नगर परिषद के अधिकारी व कारिंदे नियमित रूप से सफाई कराने का दावा कर रहे हैं, लेकिन कचरे के ढेर स्वच्छता की हकीकत बयान कर रहा है।
205 total views, 1 views today