प्रहरी संवाददाता/बोकारो (Bokaro)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में जगह जगह कचरे का अंबार लगा है। इस संबंध में कोई भी कुछ कहना उचित नहीं समझता है। जिसके कारण हालत अब बद से बदतर होने लगा है।
बानगी के तौर पर फुसरो नगर परिषद सह चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली में नगर परिषद की ओर से बीते डेढ़ माह से कचरा की सफाई नहीं की गई है । इस कारण यहां के विभिन्न मुहल्ला में गंदगी का अंबार लग गया है। सड़कों पर जहां तहां गंदगी बिखरा रहने से रहिवासियों को आवाजाही में खासा परेशानी हो रहा है। जानकारी के अनुसार सीसीएल ढ़ोरी प्रक्षेत्र के उक्त कॉलोनी में अधिसंख्य सीसीएल के कामगारों का आवास है। यहां सीसीएल कामगारों की बड़ी आबादी रहती है। प्रबंधन द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण कॉलोनीवासी घर का कचरा सड़क किनारे ही डाल देते है। गंदगी व कचरे से परेशान रहिवासी कई बार स्थानीय वार्ड पार्षद से शिकायत भी कर चुके हैं। हर बार कचरा वाहन ठीक नहीं रहने की बात कह टाल दिया जाता है। लंबे समय से उठाव नहीं होने से यह पहाड़ का रुप ले लिया है। वहीं यह सड़क में फैलकर कर गंदगी फैला रहा है। हल्की बारिश के बाद रहिवासियों को पैदल चलना दुश्वार हो जाता है। जिससे केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की सफलता पर प्रश्न चिन्ह लगने लगा है और क्षेत्र में बीमारी फैलने की प्रबल संभावना बनती जा रही है।
287 total views, 1 views today