शराब माफियाओं और पुलिस के बीच लुका छुपी का खेल बदस्तूर जारी

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। शराब तस्करों और पुलिस के बीच लुका छुपी का खेल शराब बंदी वाले बिहार राज्य के वैशाली जिले में बदस्तूर जारी है। वैशाली जिले में शराब तस्करी का धंधा पुलिस के लाख कोशिशो के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में वैशाली जिला पुलिस बल और मध्य निषेध विभाग द्वारा लगभग 2 लाख 90 हजार लीटर देसी विदेशी शराब जप्त की गई, जिसमें विदेशी शराब की मात्रा 2 लाख 30 हजार लीटर से अधिक है। इस जप्ति से वैशाली जिले में अवैध शराब के धंधे की भयावता का अनुमान स्वतः हीं लगाया जा सकता है।

बताया जाता है कि शराब माफियाओं द्वारा देश के बंगाल, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों से ट्रक के ट्रक शराब कई जिलों को पार कर वैशाली जिले में पहुंचाया जाता है। वैशाली जिले के अमन पसंद रहिवासियों का मानना है कि इस धंधे में बड़े राजनीतिक नेताओं और पुलिस की संलिप्तता के बिना यह धंधा नहीं चल सकता है।

अभी हाल ही में वैशाली जिला के हद में सराय थाना के कई पुलिस वालो का शराब के धंधे में नाम आया और उन पर कार्यवाही भी हुई। वे पुलिस पदाधिकारी नौकरी से बर्खास्त भी किए गए। इस घटना के बाद आरक्षी अधीक्षक वैशाली द्वारा जिले के पुलिस वालों को शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

आरक्षी अधीक्षक स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं। गत एक सप्ताह में जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा देसी, विदेशी शराब की हजारों लीटर मात्रा जप्त की गई है। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस द्वारा ट्रक के ट्रक शराब जप्त किए जा रहे हैं बावजूद इसके बड़े शराब तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है। तस्कर छापेमारी होने से पूर्व हीं घटनास्थल से फरार हो जाते हैं।

वर्ष 2023 में पुलिस द्वारा की गई कुल गिरफ्तारी लगभग 7000 में आधी संख्या सिर्फ शराब कांड में गिरफ्तार अपराधियों की है, जिससे स्पष्ट है कि शराबबंदी के बाद जिले में अपराध और अपराधियों की संख्या बढ़ी है।

इन शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस बल रोज छापामारी कर रही है और अवैध शराब जप्ति के साथ देसी शराब के भट्ठियों पर भी छापामारी कर भट्टी को नष्ट कर रही है। इधर नव वर्ष के आयोजन पर होने वाले हुड़दंग को रोकने के लिए आरक्षी अधीक्षक वैशाली के निर्देश पर पूरा पुलिस प्रशासन मुस्तैद है, लेकिन पीने वाले और तस्करी करने वाले मानने को तैयार नहीं है।

 271 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *