एक और हाइवा को पुलिस ने किया जप्त, चालक व मालिक पर मामला दर्ज
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन झा के लाख प्रयासों के बाद भी अवैध धंधेबाजो पर नकेल कसना मुश्किल हो रहा है। जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के ढोरी एरिया से लगातार हाइवा के माध्यम से बड़े पैमाने पर अवैध कोयला टपाने का मामला सामने आ रहा है।
इसी क्रम में बीते 29 सितंबर की रात्री लगभग 9:30 बजे हाइवा क्रमांक-0D09P/2357 ढोरी एरिया के एएडीओसीएम खदान से अमलो साइडिंग के लिए 16.420 टन कोयला लोड लिया। मगर वह गंतव्य तक नही पहुंचकर कही और ही चला गया। बताया जाता है कि सुरक्षा मे तैनात सीआईएसएफ और सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारियों को यह शंका पहले से ही थी।
यह मामला सामने आते हीं उन लोगों ने जीपीएस की मदद से उक्त हाइवा पर नजर बनाए हुए थे। आखिरकार उक्त हाइवा दुसरे दिन अहले सुबह अमलो चेक पेस्ट पर खाली खड़ा मिला। सुरक्षा पदाधिकारियों द्वारा चालक लक्ष्मण यादव को अमलो साइडिंग व क्रेशर तहकीकात के लिए ले गई।
वहां तैनात सीआईएसएफ के जवानो ने हाइवा को साइडिंग या क्रेशर पहुंचने की बातो से इंकार करते हुए इंट्री रजिस्टर भी दिखाया। जिसमे उक्त नंबर के हाइवा का कहीं इंट्री ही नहीं था। इसी बीच हाइवा के मालिक बबलू कुमार मौका पाकर हाइवा को चेक पोस्ट से हटा कर एक गैरेज के सामने ले जाकर खड़ा कर दिया।
इधर ढोरी एरिया के सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम युइके ने बेरमो थाने को आवेदन देते हुए उपरोक्त मामले का जिक्र करने के साथ-साथ कानुनी कार्यवाही करने की मांग की। बेरमो पुलिस आनन-फानन मे गैरेज के समीप खड़ी हाइवा को जप्त कर थाने ले आई और चालक को भी गिरफ्तार कर पुछताछ करने मे जुट गई।
इधर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी युइके के आवेदन के आधार पर बेरमो थाना में कांड क्रमांक 145/22, धारा 370/411/406/34 आईपीसी के तहत चालक व मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताते चले कि एएडीओसीएम से अमलो साइडिंग और क्रेशर तक कोयले की ट्रांसपोर्टिंग एबीएस जेभी नामक प्राइवेट कंपनी के अधिन है। इस संबंध में बेरमो थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि उनके थाना क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध कार्यो को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई की जायेगी।
197 total views, 1 views today