दीप वितरण का उद्देश्य अंतिम पायदान के घरों में भी उजाला फैलाना-राजेश सिंह
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह बेरमो विधानसभा क्षेत्र के भावी भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंह ने दीवाली के अवसर पर 21 अक्टूबर को दीयों का वितरण किया।
उन्होंने दीया वितरण किए जाने को एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े उन लोगों के घरों में विकास की रौशनी पहुंचानी है, जहां आज तक वह नहीं पहुंच पाई है।
सिंह ने कहा कि जलाएं दीप वहां, जहां अभी भी अंधेरा है। कार्यक्रम के तहत उन्होंने बेरमो स्टेशन स्थित प्रेम नगर, फुसरो स्टेशन के समीप स्थित रैन बसेरा, हिंदुस्तान पुल फुसरो स्थित बाबा आमटे नगर और ढोरी बस्ती के सैकड़ों-असहायो के बीच दीया, रुई, तेल और मिठाई का वितरण किया।
साथ ही साथ रहिवासियों को दीवाली की बधाई देते हुए कहा कि भाजपा विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के सभी नेता रात दिन काम कर रहे हैं।
आज का यह कार्यक्रम भी उसी प्रतिबद्धता को पूरी करने की ओर एक कदम भर है। उन्होंने चाइनीज लाइटों का पूर्णत: बहिष्कार करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे मिट्टी के दीयों काे बनाने वाले कुंभकार भाइयों के लिए रोजगार उत्पन्न होगा। साथ ही स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देते हुए पर्यावरण संरक्षित करने में भी सहयोग मिलेगा।
गौरतलब है कि, भाजपा नेता राजेश सिंह पिछले कई वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन करते चले आ रहे हैं। जिसमें वह वंचित और दबे कुचले रहिवासियों के परिवारों के बीच सवा लाख दीया बांटते हैं। इसी कड़ी में जरीडीह और बेरमो प्रखंड के सैकड़ो मजदूर वर्ग के बीच दीयों का वितरण किया गया।
इस संबंध में सिंह ने बताया कि उन्होंने खुद हर परिवार के लिए 31 दीयों के साथ रुई की बाती और तेल की बोतल को मिला कर एक झोला तैयार किया है। जो गरीब परिवार के बीच इसलिए बांटा जाता है, ताकि हर गरीब का घर रौशन हो सके और पर्वों की खुशी उनके और बच्चों के चेहरे पर बरकरार रहे।
अपने आस-पास वैसे घरों के परिवारों को चिन्हित करने को कहा, जो दिवाली के दिन अपने घर में दीया जलाने में असमर्थ हैं। ताकि उन तक इस पैकेट को पहुंचा कर उनके घरों में भी रौशनी पहंचाई जा सके। कार्यक्रम में दर्जनों स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
211 total views, 1 views today