प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अबतक चार सौ से अधिक चिता सजाकर अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली रहिवासी तिवारी रजवार का बीते 21 मई की रात्रि निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार सैकड़ो की चिता सजाने वाले अंगवाली गांव के बांधधार मुहल्ले के रहिवासी प्रौढ़ तिवारी रजवार अचानक चल बसे और परिजनों को उनकी चिता सजाना पड़ा। बताते हैं कि, दिवंगत रजवार बीते सप्ताह से अस्वस्थ थे। बीते 21 मई को ही घर पर उनका निधन हो गया।
उनके निधन से पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार, दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास, वार्ड सदस्य क्रांति देवी सहित अनेकों रहिवासियों ने शोक जताया है। उनके निधन के दूसरे दिन 22 मई को उनका अंतिम संस्कार दामोदर नदी तट पर किया गया।
180 total views, 2 views today