प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में 6 मार्च को सात स्थलों पर 14वें एवं 15 वें वित्त आयोग कोष से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास विधिवत किया गया। इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक एक अंतर्गत सुरेश साव के घर से आनंद साव के घर तक फायवार ब्लॉक बिछाने, वार्ड क्रमांक सात अंतर्गत नसरली के घर से नूरीनगर की ओर ढक्कनयुक्त नाली निर्माण, खांजो नदी में चूड़ीनदह के निकट स्नानघाट निर्माण, मध्य विद्यालय परिसर में फायवर ब्लॉक, बनेथान धाम स्थित बरगद के नीचे चबूतरा निर्माण, आदि।
नहर उस पार शिबू धोबी के घर से उत्तर नहर पुल की ओर ढक्कन युक्त नाली निर्माण तथा पंचायत सचिवालय को भीतर, बाहर रंग-रोगन आदि कार्य-योजना शामिल है।सभी योजनाओं का शिलान्यास ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार के नेतृत्व में किया गया।
मौके पर तत्कालीन पंचायत समिति सदस्य विदेशी रजवार, प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार, रियाज अहमद, अनिल मिश्रा, जुगल रजवार, दयवन्ती देवी, आले नबी अंसारी, सदर जमीरुद्दीन, हाकिम अंसारी, राजू अंसारी, बली सिंह, मनोज रविदास, दिनेश सिंह, भूषण महली, धनु रजवार, नरेश मिश्रा, खिरोधर गोप, पंचानन साव, कमल साव, गंगा साव आदि अलग अलग स्थलों पर उपस्थित थे।
203 total views, 1 views today