एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज के स्थापना दिवस के अवसर पर समाज के केन्द्रीय कार्यालय 775 बारी को-ऑपरेटिव बोकारो मे भगवान परशुराम को दिप प्रज्वलन, मंगलाचरण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
कार्यक्रम में पंडित रुद्र किशोर पांडेय, प्रणव कुमार पांडेय, प्रांशु पांडेय, पुरन्दर कुमार पांडेय, प्रभंजन किशोर पांडेय का सहयोग अतुलनीय रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र दूबे एवं संचालन करते हुए केन्द्रीय मंत्री डाॅ अशोक पांडेय ने संयुक्त रूप से कहा कि संस्था अपने समाज मे आर्थिक पिछड़ेपन से उत्पन्न ब्राह्मण बच्चो के संस्कार एवं शिक्षा के प्रति संवेदनशील होते हुए उनको हर संभव मदद पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश चन्द्र दूबे ने कहा कि समाज के निर्माण मे ब्राह्मणो का पूर्व से हीं बहुमूल्य योगदान रहा है। विशिष्ट अतिथि नागेश तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज मे आर्थिक रुप से पिछड़े रहिवासियों की आवश्यकता का ख्याल करना संस्था का पहला कर्तव्य बने।
जिलाध्यक्ष श्यामल झा ने कहा कि संस्था प्रत्येक प्रखंड मे अपने सदस्यो की संख्या बढायेगी। उन्होंने संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। धन्यवाद् ज्ञापन उदय नाथ पांडेय ने की।
इस अवसर पर समाज के उपस्थित सदस्यों मे मुख्य रुप से उदय कुमार गोस्वामी, वित्त सचिव दिनेश चौबे, प्रदेश अध्यक्ष हरेराम पांडेय, प्रदेश मिडिया प्रभारी गंगेश कुमार पाठक, दिवाकर मिश्रा, बटेश्वर कुमार मिश्रा, अनिल कुमार तिवारी, बबलू चौबे, रमेश कुमार पांडेय, नीतू मिश्रा, सीमा पांडेय, विवेकानंद चतुर्वेदी, बसंती देवी आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
158 total views, 1 views today