विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड के मुख्यमंत्री से गोमियां के पूर्व विधायक ने 2 अगस्त को रांची स्थित सीएम आवास में भेंट की। मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने 2 अगस्त को राजधानी रांची पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर राज्य भर के पीजीटी शिक्षकों एवं प्राथमिक शिक्षकों की ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराते हुए निराकरण का आग्रह किया। साथ ही संबंधित समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सीएम को सौंपा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के प्लस टू विद्यालयों के शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया के नियमों को शिथिल करते हुए ऑफलाइन स्थानंतरण की सुविधा प्रदान करने पर जोर दिया जाये।
कहा कि प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष से प्राप्त आवेदन के आलोक में कई ऐसे पीजीटी शिक्षक है, परेशानियों एवं समस्याओं के कारण गृह जिला अथवा ऐच्छिक स्थानांतरण के लिए प्रतीक्षारत है। ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया काफी जटिल है, जिसके तथ्यों से भी उन्होंने सीएम को अवगत कराया।
सीएम से भेंट में पूर्व विधायक ने प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण पर भी जोर दिया। कहा कि विभिन्न जिलों के शिक्षकों से प्राप्त आवेदन के आलोक में पूर्व की तत्कालीन सरकार के द्वारा शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण नियमावली की विसंगतियों के कारण पारस्परिक स्थानांतरण नहीं हो पाता है।
फलस्वरुप शिक्षक अपनी परेशानियों एवं समस्याओं के बावजूद भी अपने गृह जिला में स्थानांतरित होने से वंचित रह जाते हैं। प्राप्त आवेदन के आलोक में मुख्यमंत्री ने अति शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
200 total views, 1 views today