प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar Block) के हद में पिछरी ग्राम स्थित विद्यालय के नवनिर्मित कमरो का चाभी 10 अक्टूबर को पूर्व विधायक (MLA) ने विद्यालय प्रबंधन को सौंपा। इस अवसर पर विद्यालय के तमाम शिक्षक सहित ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
पिछरी स्थित सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के नवनिर्मित दो कमरे का शुभारंभ बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटूल के हाथो पूजन व नारियल फोड़कर विधिवत किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का जो महत्व है उसे समझते हुए समाज के लोगों को इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। बच्चों को सही तामिल देने में उन्हें हर तरह की सुविधाएं मिलनी ही चाहिए।
मौके पर स्थानीय पूर्व सरपंच रतन कुमार मिश्रा, पूर्व मुखिया छत्रधारी मिश्रा, विद्यालय के सचिव डेगलाल महतो, मनोज मिश्रा, डेगलाल महतो, कस्तूरबा संकुल संयोजक अजीत सिंह, आदि।
सुजीत बंसल, अशोक कुमार सिंह, धीरज पांडेय, प्राचार्य सुरेंद्र पाठक, शिक्षक गणेश पाल, अर्जुन मिश्रा, मुक्तिनाथ सिंह, भाजपा नेता बासुदेव महतो आदि उपस्थित थे। यहां पूर्व विधायक बाटुल ने नव निर्मित कमरो की चाभी विद्यालय सचिव डेगलाल महतो को सौंपा।
405 total views, 1 views today