अतिक्रमकारियों से चार माह में 0.41 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। समुद्री तट और खाड़ी में फैला मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र जैव विविधता की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है तथा पारिस्थितिक संतुलन के लिए आवश्यक है। लेकिन हाल के दिनों में ठाणे क्षेत्र, विशेषकर मुंब्रा, भोपार और नवघर के क्षेत्रों में मैंग्रोव वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण करने वाली झुग्गियों और अनधिकृत निर्माणों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस पृष्ठभूमि में ठाणे वन विभाग ने पिछले चार महीनों में कड़क कार्रवाई की है और मैंग्रोव वन भूमि के कुल 0.41 हेक्टेयर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। 2005 में आई भयंकर बाढ़ के बाद मैंग्रोव वनों के संरक्षण का वैश्विक महत्व उजागर हुआ।
मुंबई और ठाणे जैसे शहरी क्षेत्रों में शहरीकरण और भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण के कारण यह प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र खतरे में है। इस तरह के अतिक्रमण के संबंध में वन विभाग सूचना मिलते ही कार्रवाई करता है। वन मंडल अधिकारी दीपक खाड़े और सहायक वन संरक्षक ज्ञानेश्वर रक्षे के मार्गदर्शन में मुंब्रा में सर्वे क्रमांक 16, 17, 20 और 24 में बड़े पैमाने पर झोपड़ियों का निर्माण किया गया। यहां अप्रैल माह में चलाए गए अभियान में करीब 40 से 50 झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया और 0.29 हेक्टेयर क्षेत्र को पुनः प्राप्त किया गया।
यह जानकारी मैंग्रोव वन जोन अधिकारी मनीष पवार ने दी।भोपर क्षेत्र का सर्वे नं. जनवरी माह में 252 (1 से 4) पर बने 21 अनधिकृत कच्चे व पक्के मकानों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस अभियान के माध्यम से लगभग 0.06 हेक्टेयर क्षेत्र को साफ किया गया। अप्रैल माह में नवघर में सर्वे क्रमांक 15 में 8 से 10 अतिक्रमण झोपड़ियों और राय में सर्वे क्रमांक 111 में 10 से 12 अतिक्रमित झोपड़ियों को हटाया गया।
इससे 0.06 हेक्टेयर क्षेत्र वन विभाग के नियंत्रण में आ गया है। वन विभाग अब इस साफ की गई भूमि पर मैंग्रोव पुनरुद्धार और वृक्षारोपण अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। इसमें स्थानीय गैर सरकारी संगठनों, स्कूलों और कॉलेजों तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिकों को शामिल किया जाएगा। यह अभियान न केवल भूमि की रक्षा करेगा, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए समृद्ध जैव विविधता और पर्यावरण सुरक्षा के निर्माण की दिशा भी प्रदान करेगा।
Tegs: #The-forest-department-of-thane-took-strong-action-in-the-mangrove-region
39 total views, 7 views today