संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड ((Petarvar block) के अंतर्गत चलकरी उतरी पंचायत के हद में चलकरी गांव में बीते गुरुवार,15 अप्रैल से आयोजित पंच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का सोमवार को विधिवत पूर्णाहुति हो गयी। मंदिर के पुजारी आचार्य गोबर्धन बाबा ने बतया कि यहां के मंदिर में इस अनुष्ठान के क्रम में माता पार्वती,राधा-कृष्ण,हनुमान जी तथा शनिदेव की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा किये जाने के उपरांत आज हवन/यज्ञ किये गए। इसके बाद पछिम बंगाल पुरुलिया से पधारे पंडित उत्तम बाबा द्वारा निर्विघ्न ‘चंडीपाठ’ किये गये फिर मुख्य कलश-धारी यजमान के हाथों मन्दिर में देवी, देवताओं की प्रथम पूजा शुरू की गयी। मंदिर में मूर्ति स्थापना से यहां के ग्रामीण काफी हर्षित हैं।
285 total views, 1 views today