झारखंड में पहला अधिकार झारखंडियों का-पूजा महतो

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बाहर से आये लोग अनाधिकृत कब्जा कर रह रहे हैं, जबकि हमारे झारखंडी भाई बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। यह अब नहीं चलेगा। क्योंकि, झारखंड झारखंडियों का है। यहां काम करने का पहला अधिकार यहां के स्थानीय रहिवासियों का है। हम 75 प्रतिशत नहीं, बल्कि सत प्रतिशत यहां के स्थानीय रहिवासियों का अधिकार और कार्य दिलाने के पक्षधर है। इसका बीड़ा हमारे नेता जेएलकेएम प्रमुख सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने उठा लिया है।

उक्त बातें 13 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में गोमिया से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी पूजा महतो ने कही। उन्होंने कहा कि यहां बाहर से आए खोमचा वाले, ठेला वाले आदि द्वारा सीसीएल आवासों पर कब्जा जमाकर अपना व्यवसाय करते हैं। जबकि यदि कोई स्थानीय हमारे भाई काम मांगता है अथवा कंपनी आवास पर कब्जा करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। और तो और हायर निजी वाहनों में भी स्थानीय को चालक के तौर पर नहीं रखा जाता है।

यह अब नहीं चलने वाला है। सरकार द्वारा महज खानापूर्ति के नाम पर 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को काम दिलाने से संबंधित आदेश दिया गया है, जबकि धरातल पर उसका पालन नहीं किया जाता है। वे और उनके नेता टाइगर जयराम महतो 100 में से शत प्रतिशत स्थानीय युवकों को काम दिलाने का काम करेंगे। इसके लिए चाहे जिस हद तक जाने की जरूरत होगी हमारी पार्टी तैयार है।

महाप्रबंधक से भेंट के संबंध में उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि इन मुद्दों को लेकर एक बैठक किया जाएगा, ताकि उसे कार्य रूप दिया जा सके। मौके पर जेएलकेएम के मनोज महतो, राजीव महतो, घनश्याम महतो, पुरण महतो, पइला महतो, संतोष महतो सहित दर्जनों जेएलकेएम समर्थक उपस्थित थे।

 77 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *