शहर का कोई ऐसा सड़क-गली नहीं जहां जल जमाव नहीं-सुरेंद्र प्रसाद सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। मानसून की पहली बारिश ने समस्तीपुर नगर निगम की वर्षात पूर्व तैयारी की पोल खोलकर रख दी है। जिला मुख्यालय का कोई ऐसा सड़क एवं मुहल्ला बचा नहीं जहां जलजमाव हुआ नहीं।
उक्त बातें भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 30 जून को समस्तीपुर जिला मुख्यालय के जल जमाव क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद कही।
उन्होंने कहा कि मानसून की पहली ही बारिश में मुख्यालय की सड़कें एवं मुहल्ला मसलन काशीपुर, बारह पत्थर, गायत्री कंप्लेक्स, विवेक-विहार, आजाद नगर, आदर्श नगर, सोनवर्षा, बाजार क्षेत्र आदि घंटों जलमग्न रहा।
इस दौरान राहगीरों एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि शहर के कई स्थानों पर नाला का स्लैब टूटे रहने के कारण जलमग्न नाला में गिरकर राहगीरों एवं वाहन चालकों को घायल होने की जानकारी मिली है।
माले नेता सिंह ने कहा कि नाला उड़ाही के नाम पर नगर निगम में करोड़ों रूपये बंदरबांट हो गया, लेकिन कायदे से नाला उड़ाही नहीं किया गया। इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वे खुद नगर आयुक्त को आवेदन देकर टूटे स्लैब बदलने एवं नाले का उड़ाही करने की मांग किये थे, लेकिन नगर निगम द्वारा सिर्फ स्लैब लगाने एवं नाले की सफाई के नाम पर खानापूर्ति किया गया। माले नेता ने युद्ध स्तर पर टूटे स्लैब को बदलने एवं नाले की उड़ाही शुरू करने की मांग की, अन्यथा नगर निगम के खिलाफ आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
149 total views, 1 views today