मेट्रो रूट 9 का पहला चरण होगा शुरू, उद्घाटन का है इंतजार

दहिसर पूर्व से मीरा-भाईंदर तैयार, दूसरा चरण अब भी अधर में

कार्यालय संवाददाता/मुंबई। मेट्रो रूट 9 दहिसर पूर्व से मीरा-भाईंदर का पहला चरण शीघ्र शुरू होने के लिए तैयार है, अब इसे उद्घाटन का इंतजार है। लेकिन परियोजना की तीन वर्षों की देरी और दूसरा चरण अब भी अधर में होने से नागरिकों में रोष है। चूंकि इस रूट के लिए कार्य आदेश 9 सितंबर 2019 को जारी किया गया था और इसे 8 सितंबर 2022 तक पूरा किया जाना था। लेकिन विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से यह परियोजना समय पर पूरी नहीं हो सकी जबकि नई समय सीमा जून 2025 निर्धारित की गई है। देरी को देखते हुए मुंबई मेट्रो प्रशासन ने परियोजना को दो चरणों में शुरू करने का निर्णय लिया है।

सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के अनुसार पहला चरण: दहिसर (पूर्व) से काशी गांव तक 4.973 किमी लंबे हिस्से में मेट्रो सेवा प्रारंभ की जाएगी। दूसरा चरण: काशी गांव से मीरा-भाईंदर तक का शेष रूट (कुल लंबाई 13.5 किमी) अब भी निर्माणाधीन है और इसकी समयसीमा स्पष्ट नहीं है।

सूचना के अधिकार (RTI) कार्यकर्ता अनिल गलगली द्वारा दायर RTI आवेदन के बाद परियोजना को लेकर गंभीरता दिखाई गई और कार्य में गति आई। अनिल गलगली ने कहा कि, “तीन वर्षों की देरी के बावजूद दूसरा चरण अब भी अधर में है, और इसके पूर्ण आरंभ में और वक्त लग सकता है।” मेट्रो रूट 9 के संचालन से मीरा-भाईंदर और मुंबई के बीच यात्रा समय में भारी कमी आएगी और दैनिक यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।

Tegs: #The-first-phase-of-metro-route-9-will-start-inauguration

 33 total views,  33 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *