प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर प्रखंड सभागार मे 27 अगस्त को पंचायत समिति सदस्यो की पहली मासिक बैठक गहमा गहमी के बीच हुए। बैठक में बाल विकास परियोजना, बगोदर थाना, राशन-किरासन, पेयजल, स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दा छाया रहा।
आयोजित पंचायत समिति की पहली बैठक में बगोदर प्रखंड क्षेत्र में हो रहे अवैध कोयला तस्करी व पशु तस्करी पर बगोदर थाना से अबिलंब रोक लगाने की मांग की गई। साथ ही बैठक में बगोदर पेयजल व स्वच्छता विभाग के कर्यालय परिसर मे बिहारी ठेकेदारों के अवैध रूप से रहने को वहां से अभिलंब हटाये जाने की बात कही गयी।
उप प्रमुख ने कहा कि बगोदर थाना के एएसआई राजनीश कुमार पिछले पांच वर्षो से बगोदर थाना में पदस्थापित है। अब तक तीन बार तबदला हो गया, लेकिन बगोदर मे ही जमे हुए है। इसे अभिलंब बगोदर थाना से हटाया जाय। बैठक में औंरा प्रार्थमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अभिलंब चालु करने की मांग की गई।
वही बाल विकास परियोजना के तहत बच्चों को मिलने वाले पोषाहार से संबंधित मामले को प्रमुखता से उठाया गया। इस विभाग में जन कल्याणकारी योजना मातृ वंदना व सुकन्या योजना के नाम वसूली पर रोक लगाने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता बगोदर प्रखंड प्रमुख आशा राज ने किया, जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता किया
बैठक में उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि सह जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि संदीप जयसवाल, पंसस उमेश कुमार, दिलीप रजक, गौतम कुमार, हेमराज महतो, तालेश्वर महतो, बसारत अंसारी, पशुपति शर्मा, निखत परवीन, शिफा एहसान, हेमिया देवी, बीमा देवी, मुखिया तुलसी तालवार, बंधन महतो, सीओ हीरा कुमार समेत सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी शामिल थे।
144 total views, 1 views today