पहले मैच में घातक गेंदबाज राहुल मिश्रा को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेलवे स्टेडियम में 3 मार्च को टी ट्वेंटी अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। टी ट्वेंटी अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच इलेक्ट्रिकल बनाम सिग्नल एवं टेलीकॉम के बीच खेला गया, जिसमें इलेक्ट्रिकल टीम की धमाकेदार जीत हुई। पहले मैच में घातक गेंदबाज राहुल मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिकल टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर मे इलेक्ट्रिकल टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाया। इलेक्ट्रिकल टीम के तरफ से सर्वाधिक गौरव ने 30 रन, दीपक ने 20 रन, विशाल ने नाबाद 18 रन एवं राकेश ने 17 रनों का योगदान दिया। सिग्नल एवं टेलीकॉम के प्रमुख गेंदबाज रहे मयूर एवं गोपाल ने 2-2 विकेट लिए।
उतरी सिग्नल एवं टेलीकॉम की टीम 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत अच्छी नहीं रही। निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे और सिर्फ 89 रन 15.5 ओवर्स में टीम ऑल आउट हो गई। सिग्नल एवं टेलीकॉम के तरफ से बल्लेबाज गोपाल ने 31 एवं कुंदन ने 14 रन बनाये। इलेक्ट्रिकल टीम के तरफ से सबसे घातक गेंदबाज राहुल मिश्रा रहे, जिन्होंने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि ओजस्वी ने 3 विकेट लिए।
इस प्रकार इलेक्ट्रिकल की टीम 59 रन से पहला मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल मिश्रा को दिया गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एस. के. तांती, मंडल क्रीड़ा अधिकारी मनीष सौरव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता पुष्कर कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) अभिषेक कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) पावन नाग, मंडल विद्युत अभियंता प्रभारी (सामान्य) शैलेंद्र दुबे एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विक्रम राम आदि मौजूद थे। मौके खेल संघ के सचिव राज कुमार राया, ज्योति कुमार सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।
31 total views, 31 views today