जिला मुख्यालय के कई मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की कतार
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। नए साल का पहला दिन एक जनवरी पुरे बोकारो जिला में चहूंओर गुलजार दिखा। हर ओर रहिवासी एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनायें तथा बधाई देते दिखे। कई मंदिरों में भारी भीड़ देखी गयी।
वंवर्ष के पहले दिन बोकारो के रहिवासियों ने बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकलकर मंदिरों में पूजा अर्चना की। परिवारों ने सुबह-सुबह एकत्र होकर स्वास्थ्य, सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। ठंडी हवाओं के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। श्रद्धालू अपने धार्मिक कर्तव्यों को निभाते हुए नए साल का स्वागत किया।
इस अवसर पर बोकारो के प्रमुख मंदिरों यथा सेक्टर चार स्थित जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर एक स्थित राम मंदिर और सेक्टर पांच स्थित श्रीअयप्पा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। इन मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा की और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर सेक्टर चार के जगन्नाथ मंदिर में विशेष रूप से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे, जहां मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण था। राम मंदिर और श्रीअय्यप्पा मंदिर में भी भक्तों का जोश देखते ही बनता था। नए साल के पहले दिन बोकारो जिला रहिवासी धार्मिक भावना के साथ एकत्रित हुए। संभवतः उनके दिलों में यह विश्वास था कि भगवान का आशीर्वाद उनके लिए नए साल में खुशियाँ और स्मृद्धि लेकर आएगा।
60 total views, 3 views today