युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। सेंसर के कारण फिल्म महायोगी हाईवे वन टू वननेस की देश के सिनेमाघरों में रिलीज स्थगित कर दी गई हैं। हालांकि, यह फ़िल्म उसी दिन www.onedollar.media पर रिलीज हो रही हैं। जो त्रिलोक फिल्म्स और राजन लूथरा का अपना ओटीटी डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है।
बता दें कि बीते 8 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर फिल्म महायोगी हाईवे वन टू वननेस की बहुप्रतीक्षित रिलीज को सेंसर से उत्पन्न अप्रत्याशित चुनौतियों के कारण स्थगित कर दिया गया है।निर्देशक राजन लूथरा इस बात से बहुत प्रभावित हैं, क्योंकि यह प्रोजेक्ट उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। जिसकी कल्पना परिवर्तन को प्रेरित करने, एकता का पोषण करने और इंसानों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए की गई है।
राजन जिन्होंने उक्त फिल्म में महायोगी की भूमिका भी निभाई हैं।मन को छू लेने वाले गीत, आई वांट सी द वननेस…स्टॉप द वॉर के माध्यम से शांति का संदेश दे रहे हैं। कई तरह की परेशानियों का सामना करने के बावजूद, राजन भारत और विश्व स्तर पर प्रभावित हुए बिना, फिल्म के दृष्टिकोण में अपने विश्वास पर कायम हैं।
टीम रेडियो, समाचार आउटलेट और अपने स्वयं के ओटीटी प्लेटफॉर्म सहित विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से पूरे भारत में एकता का संदेश फैलाने के लिए वे समर्पित है। राजन लूथरा के ओटीटी और वितरण प्लेटफॉर्म Onedollar.media ने फिल्म को अंग्रेजी में रिलीज कर अपना वादा पूरा किया है।
बताया जाता है कि भारत में अब यह फ़िल्म आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर रिलीज होने वाली है। जबकि, फिल्म बीते 8 मार्च को अमेरिका के चुनिंदा राज्यों में रिलीज कर दी गयी है।
83 total views, 1 views today