लड़ाई अभी बाकी है- डॉ लंबोदर

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत के गोमियां मिडिल स्कूल के समीप बैक मोड सरस्वती शिशु मंदिर में विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 20 फरवरी को डीप बोरिंग का शिलान्यास किया।

डीप बोरिंग का शिलान्यास करने के उपरांत विधायक महतो (MLA Mahto) ने बोकारो एवं धनबाद की जनता को बधाई देते हुए कहा कि भाषा की लड़ाई का संघर्ष काफी दिनों तक चला। आंदोलन हुई और इस लड़ाई में जनता की जीत हुई। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति राज्य के लोगों के हित में नहीं है। लड़ाई अभी अर्धविराम है।

राज्य के 22 जिलों में अभी भी मगही, अंगिका एवं भोजपुरी लागू है। सरकार राज्य के लोगों को छलने का काम कर रही है। 22 जिलों में राज्य सरकार (State government) बाहरी भाषा थोपने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर सरकार को स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति को परिभाषित करने की आवश्यकता है।

आगामी 7 मार्च को विधानसभा घेराव कर झारखंड के हित के लिए 3 सूत्री मांगों को रखने की बात कही, जिसमें पहला जातिगत जनगणना। दूसरा 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति एवं तीसरा पिछड़ी जाति को आबादी के अनुसार उनका हक अधिकार मिले। इसके लिए वे झारखंड सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का काम करेंगे। इसके लिए अभी लंबी लड़ाई लड़नी होगी और लड़ाई अभी बाकी है।

मौके पर आजसू पार्टी (Ajsu Party) के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, पेयजल जनप्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार, रविंद्र कुमार, रंजीत अग्रवाल, जनार्दन जयसवाल, बंटी पासवान, राजू पासवान, स्कूल के शिक्षक मनोज तिवारी एवं शिक्षिकाएं सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 287 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *