जगह-जगह विद्या की देवी की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने की पूजा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। वसंत पंचमी के पावन अवसर पर 3 जनवरी को संपूर्ण बोकारो जिला क्षेत्र में विद्या की देवी माँ शारदे (सरस्वती) की पूजा अर्चना की गयी। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर माँ शारदे की पूजा की। वसंत पंचमी के अवसर पर खासकर स्कूली छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया।
जानकारी के अनुसार वसंत पंचमी के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों, क्लबों, कॉलोनीयों के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न चौक चौराहों पर पुरी आस्था और निष्ठा एवं साज सज्जा के साथ माँ सरस्वती की वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना की गई। जगह-जगह पूजा पंडालों में चकाचौंध करने वाली लाइटिंग और सजावट से क्षेत्र आकर्षण का केंद्र बन रहा। जहाँ दर्शकों और श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी।
उक्त अवसर पर जगह-जगह पूजा पंडालों मे सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा भजन-कीर्तन, आरती प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता के अलावे अन्यान्य कई तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहाँ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की कतार लगी रही।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में चास के रामनगर, कुंवर सिंह कॉलोनी, सोलागिडीह, गुजरात कॉलोनी, भोजपुर कॉलोनी, बोकारो के विभिन्न सेक्टरो, माराफारी, कुर्मीडीह, जैनमोड़, तुपकाडीह, तांतरी, पिछरी, दुग्दा, चंद्रपुरा, तारमी, कारिपानी, कल्याणी, शारदा कॉलोनी, कुरपानियां, संडे बाजार, जरिडीह बाजार आदि क्षेत्रों में विद्या दात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।
वहीं इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में कथारा तथा जारंगडीह में श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने माँ विद्यादायिनी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सीपीपी कथारा स्थित यात्री पड़ाव में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने देवी सरस्वती की नन्ही सी प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव से पूजा कर प्रसाद वितरण किया। जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।
वहीं रेलवे कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरोज देवी, सहायक शिक्षक रामजी प्रसाद, सहायक शिक्षिका प्रियंबदा कुमारी द्वारा छात्र छात्राओं के सहयोग से आकर्षक ढंग से पूजा पंडाल बनाकर देवी विद्यादात्री की पूजा की गयी। इसी क्रम में कथारा मोड़ शिव मंदिर के समीप कोणार्क टॉवर परिसर स्थित जीटीएस कोचिंग संस्थान में संस्थान के निदेशक राजेश मिश्रा के निर्देश पर भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी।
इस अवसर पर जारंगडीह के स्वामी विवेकानंद स्कूल परिसर में विद्यालय की प्राचार्या अनीता सिंह, वरीय शिक्षक बीरमणि पांडेय, साजेश कुमार, मुक्ता कुमारी आदि के सहयोग से छात्रों ने प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की तथा संगीत पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं जारंगडीह के मनसानगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश एकेडमी परिसर में विद्यालय परिवार द्वारा देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गयी।
30 total views, 30 views today