धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। लाख चेतावनी के बाद भी हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ में एक जनवरी को नए वर्ष में भी सभी गलियों में गंदा नाली का पानी बेखौफ बहाया गया। सिर्फ दो मोहल्ला को छोड़कर। स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) के दौरान सिर्फ दो मोहल्लों के लोगों ने अच्छी पहल करते हुए इसका निराकरण कर मिशाल पेश किया।
इस पहल के लिए विष्णुगढ़ पुलिस एवं ग्रामीणों ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। बता दे कि दो दिन पूर्व ग्रामीणों ने एक बैठक की थी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिसके घर के नाले से गंदा पानी बहते हुए देखा जाएगा। उस व्यक्ति को इक्कीस सौ रुपए का आर्थिक जुर्माना देना होगा।
दूसरा नियम रास्ता में कूड़ा, करकट, पॉलिथीन, मिट्टी नहीं फेंकना है। फेंकते हुए पकड़ाया व्यक्ति को पांच सौ रुपए का आर्थिक दंड देना होगा। साथ हीं कोई व्यक्ति के घर के बाहर रास्ता में ईट, गिट्टी, बालू रखे रोड में अतिक्रमण करने वाले लोगों के लिए एक ट्रैक्टर जाएगा।
ट्रैक्टर (Tractor) में उठाने का खर्च उसके द्वारा और सारा खर्च उस व्यक्ति से लिया जाएगा। बावजूद इसके रहिवासी लापरवाह दिखे और चेतावनी की खुलेआम धज्जियां उड़ाते रहे।
263 total views, 1 views today