गरीबों को न्याय दिलाने में विफल है प्रशासन-महावीर पोद्दार
मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। भाकपा माले सुपौल विरनामा शाखा (Supaul Vernama Branch) के तत्वावधान में 4 जनवरी को राजस्व कर्मचारी भवन पर अनिश्चित कालिन आमरण अनशन का आरम्भ फूलबाबू सिंह ने माले नेता ब्रह्मदेव राय को एवं एपवा नेत्री कॄष्णा देवी ने कामिनी देवी व् अनिता देवी को माला पहनाकर आमरण अनशन की शुरुआत की।
आमरण अनशन स्थल पर विरनामा शाखा सचिव कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में हुए सभा को संबोधित करते हुए माले नेता फूलबाबू सिंह ने कहा कि अपने वासगीत पर्चा की जमीन से ब्रह्मदेव राय को बेदखल किया जा रहा है। इसका जिम्मेदार प्रशासन है। यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वासगीत पर्चा की जमीन पर दखल कब्जा कराये।
सभा को सम्बोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि 28 जनवरी 1989 को 09 डीसमिल वासगीत पर्चा निर्गत तत्कालीन अन्चलाधिकारी ने किया था। 7जनवरी 2020 को अन्चल अमीन द्वारा स्थल पर आकर मापी किया गया एवं मापी का प्रतिवेदन वर्तमान अन्चलाधिकारी को समर्पित भी कर दिया गया है। किन्तु आज तक दखल कब्जा नहीं दिलाया गया है। भाकपा माले नेता ब्रह्मदेव राय को उनके पिता के नाम से मिले वासगीत पर्चा की जमीन को कब्जा कराये अन्यथा अनिश्चितकालिन आमरण अनशन जारी रहेगा। सभा को गंगा प्रसाद पासवान, राम बाबू कुमार, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, श्याम नारायण चौरसिया, हरिकान्त गिरि, अभिषेक कुमार, अवधेश दास, राम चन्द्र राय, उमेश कुमार राय, हरे कॄष्ण राय, निर्धन शर्मा, मो रहुफ, मो यासिन, कपिलदेव महतो, अरूण मालाकार, विनोद पासवान, मुकेश कुमार राय, विष्णु देव साह, कुन्ती देवी, के सी चक्रधारी सहित अन्य साथियों ने सम्बोधित किया।
237 total views, 1 views today