प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। अखंड सुहाग के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया गया।
जानकारी के अनुसार भारत के अलावा दुबई, कनाडा, अमेरिका, सिंगापुर जैसे विकसित देशों में बसे भारतीय महिलाओं से बातचीत की गयी तो सभी ने धूमधाम से करवा चौंथ मनाने की बात कही।
सिंगापुर में रहने वाली झारखंड के जमशेदपुर निवासी वीणा केजरीवाल भी अपने सहेलियों हिमानी, नीलम, डूपी, तनु एवं शारदा के साथ करवा चौथ का व्रत पूरी की। इसके अलावा अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाली भारतीय महिलाएं धूमधाम से करवा चौथ का व्रत धूमधाम से मनायी।
दुबई में रह रहीं दीपा शर्मा ने चांद के साथ ही अपने पति को छलनी से देखते हुए अर्घ्य देकर अपना व्रत को तोड़ा। अब जब व्रत की रश्म पूरी हो गयी, वर्तधारियों ने परिवार के साथ मिलकर स्वादिष्ट व्यजंन का लुत्फ उठाया। कनाडा में रह रहीं नेहा परिहार पहली बार करवा चौथ का व्रत को अपने पति रोहन परिहार के लंबी उम्र व खुशहाली के लिए कर रही हैं। उन्होंने भी आज व्रत रखी और पूरे विधि-विधान से व्रत पूरा की।
वीणा केजरीवाल के अनुसार शादी के बाद वे अपने पति के साथ सिंगापुर आ गयी। यहां भी वे प्रति वर्ष अपने पड़ोस में रहने वाली सहेलियों के साथ करवा चौथ का व्रत रखती रही है।
उन्होंने बताया कि आज मैं दिन भर उपवास रह कर चांद के साथ ही अपने पति मंदीप सिंह का चेहरा देखकर अपने व्रत को पूरा की। व्रत पूरा करने के बाद ही अन्न व जल ग्रहण की। विदेश में भी भारतीय परंपरा के तहत खुशियां मनाई।
162 total views, 1 views today