संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर व्यवहार न्यायालय के चर्चित एक एडवोकेट ने देश की वर्तमान स्थिति पर संतोष जताया है। विद्वान अधिवक्ता निर्मल कुमार सिंह (Advocate Nirmal Kumar Singh) ने 15 मार्च को कोर्ट परिसर में एक अनौपचारिक वार्ता के क्रम में इन बातों को साझा किया। जिन बातों में उनका संतोष स्पष्ट रूप में झलक रहा था। उन्होंने वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में बुद्धिजीवियों की खामोशी को बताया राष्ट्रीय शर्म बताया।
मालूम हो कि हाल में देश दुनिया की राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्यों में आए बदलाव को लेकर वे अपनी बात उक्त वार्ता में साझा कर रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने अमेरिका और दूसरे देशों के नागरिकों से मिले फीडबैक से जुड़ी कुछ बातों को प्रमुखता दी। जिससे उनकी असंतुष्ट स्थिति का भान हो सका। विदित हो कि वे सिर्फ अपने पेशे को ही लेकर चर्चा में नहीं रहा करते, बल्कि विधि सम्मत तरीकों के प्रति भी उनकी निष्ठा सामने आया करती है। अपने जूनियर्स को भी वे बेहतर सुझाव देते देखे जाते हैं। साथ ही देश की समस्याओं के समाधान और राष्ट्र के विकास में किसी भी तरह के भेदभाव के प्रति वे बेहद गम्भीर भी दिखे।
438 total views, 1 views today