आखिर स्पेशल फीडर का बिजली जा कहाँ रहा है-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कोरोना संकट से परेशान रोगी के परिजनों की परेशानी 7 मई को समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur Sadar Hospital) में उस समय और भी बढ़ गई जब गंभीर रोगी के परिजन रोगी को साथ लेकर जरूरी जांच मसलन एक्सरे, सीटी स्कैन आदि के लिए करीब 9 बजे सुबह से 11-30 बजे तक परेशान रहे। इस दौरान बिजली भी आई तो लो वोल्टेज के कारण सभी कार्य बंद रहे। आश्चर्य कि इस दौरान जेनरेटर भी नहीं चलाये गये।
इस बावत पूछे जाने पर चर्चित बिजली आंदोलनकारी सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हेतु पूर्व जिलाधिकारी फैज अकरम द्वारा यहां स्पेशल फीडर लगाकर अस्पताल के लैब, ओटी, इमरजेंसी वार्ड, अस्पताल स्थित पानी टंकी के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई थी। माले नेता ने बताया कि आखिर यह बिजली अस्पताल को नहीं मिल रही है तो जा कहाँ रही है। इसे जांच का विषय बताते हुए माले नेता सिंह ने जिलाधिकारी से उक्त गड़बड़ी की जांच कराकर सदर अस्पताल समेत जिले के तमाम अस्पताल में निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था करने की मांग की है।
217 total views, 2 views today