प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। आरोपियों द्वारा बीते माह बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में मुकेश राम की पिटाई मामले में हुई हत्या मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने 8 मई को बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) से भेंट की। भेंट में मृतक मुकेश के परिजनों ने एसडीपीओ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
ज्ञात हो कि, बीते माह 24 अप्रैल की शाम मृतक मुकेश राम एवं आरोपी कृष्णा महतो एवं उनके अन्य साथी साड़म बाजार से जुआ खेलकर निकले। इसके बाद एक दूसरे के बीच नोक झोंक और धक्का मुक्की हुई। उसके आगे की घटना घटी जिसका परिणाम सबों को पता है।
बताते चले कि बेरमो अनुमंडल के हद में गोमियां प्रखंड के साड़म हरिजन टोला रहिवासी मृतक की पत्नी नीलम कुमारी ने तेनुघाट थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। नीलम कुमारी द्वारा बताया गया की उसके पति उपरोक्त तिथि को किसी काम से बाजार गए थे। काफी देर होने के बाद साड़म बाजार और आस – पास के क्षेत्रो मे खोजबीन करने के बाद कुछ भी पता नहीं चला।
रात्रि लगभग 1 बजे तेनुघाट ओपी थाना के गस्ती दल द्वारा फोन कर बताया गया कि सुईयाडीह सड़क के निकट तेनुघाट 3 नम्बर कृष्णा मंदिर के सामने गिरा है। उसी समय परिवार के सदस्य पहुंचकर गस्ती दल के सहयोग से उसके पति को घायला अवस्था मे घर पहुंचाया। दूसरे दिन ईलाज के लिए रांची स्थित नागरमल मोदी सेवा सदन मे भर्ती करा दिया।
वहीं ईलाज के दौरान पता चला की उनके साथ अत्यधिक मार पीट की गई है। मार पीट के दौरान उसकी गर्दन की हड्डी टूट गयी है और नस ब्लॉक हो गया है। जिसके कारण पैर हाथ काम करना बंद कर दिया है। ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया गया कि मौत के पहले होश आने पर उसने बताया कि चांपी रहिवासी कृष्णा महतो व् अन्य साथियों के साथ उसे बुलाकर कृष्ण मंदिर के समीप ले गया और अचानक मारपीट करने लगा।
मारपीट के दौरान उसके पति को मरा समझ कर आरोपी छोड़ कर भाग गए। मृतक ने मृत्यु पूर्व अपने बयान मे बताया कि कृष्णा महतो ब्लु रंग के पल्सर मोटर साईकिल के साथ अन्य दो अज्ञात थे। ज्ञात हो कि, पूर्व में मृतक की पत्नी ने तेनुघाट थाने मे कार्रवाई के लिए आवेदन दी थी।
126 total views, 1 views today