चंदनकियारी के गम्हरिया तालाब में डूबने से चार रहिवासियों के मौत का मामला
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर 22 मई को जिला के हद में चंदनकियारी प्रखंड प्रशासन की टीम ने गम्हरिया गांव के पीड़ित परिवारों से भेंट की। टीम में चंदनकियारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अजय वर्मा, अंचलाधिकारी (सीओ) रवि आनंद, कार्यपालक दंडाधिकारी जया कुमारी आदि शामिल रहे। पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया और मृतका शांति देवी के परिजनों को आपदा प्रबंधन द्वारा प्राप्त होने वाले मुआवजा के संबंध में जानकारी देते हुए कार्रवाई शुरू करने की बात कही।
उधर, पीड़ित परिवार से चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने भी भेंट कर परिवार को दु:ख के इस घड़ी से उबरने के लिए ईश्वर से परिजनों को शक्ति देने के लिए प्रार्थना की। मौके पर जिला परिषद सदस्या आलोका देवी, प्रखंड प्रमुख निवारन सिंह चौधरी, उप प्रमुख पदमा देवी, मुखिया तथा पंचायत प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि, बीते 20 मई को चंदनकियारी प्रखंड के हद में गम्हारिया रहिवासी दिनेश दास की पत्नी ज्योत्सना देवी समेत उनकी दो पुत्री निशा व् तनुश्री के अलावा पड़ोसी महिला शांति देवी की गांव के ही पोखरिया तालाब में कपड़ा धोने व नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी।
42 total views, 27 views today