अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला परिसर स्थित पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश के सुप्रसिद्ध नाल वादक पंडित अर्जुन कुमार चौधरी एवं उनके दल ने वाद्य-वादन की शानदार प्रस्तुति की।वाद्य-वादन को सुनकर उपस्थित तमाम दर्शक -श्रोता भाव विभोर हो गए।
जानकारी के अनुसार जैसे ही पंडित अर्जुन चौधरी अपने दल के साथ मंच पर आसीन हुए, वैसे ही पंडाल में मौजूद हज़ारों दर्शकों ने ज़ोरदार तालियों से पूरे दल का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित चौधरी ने वाद्य और वाद्य-वादन के धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक और सामाजिक महत्त्व पर तथ्यपूर्ण एवं साहित्यिक प्रकाश डाला। फिर नाल जैसे फ़िल्मी वाद्य को उन्होंने किस तरह से बिहार में स्थापित कर गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया और साथ ही साथ आकाशवाणी से देश का प्रथम बी. उच्च श्रेणी होने का गौरव प्राप्त किया उसकी संक्षेप में जानकारी दी।
इसके बाद वाद्य-वादन की शुरुआत हुई। पंडित चौधरी ने नाल पर ही तबला की शैली, नाल, ढोलक, मांदर, ढोलकी, पखावज इत्यादि शैलियों का जानदार वादन कर दर्शकों को विस्मित कर दिया। उपस्थित दर्शक -श्रोता ज़ोरदार तालियों से उनका उत्साह वर्धन करते रहे।
तार बिजली से पतला हमार पिया पर वादन कर शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान पं. चौधरी ने पद्मभूषण दिवंगत शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि विगत 30 वर्षों से वे उनके साथ निरंतर वादन करते रहे हैं। उन्होंने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का गाना तार बिजली से पतले हमारे पिया पर वादन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, क्योंकि फिल्म में भी इस गाने पर अर्जुन चौधरी ने हीं वादन किया है।
इनके साथ संगत कलाकारों में राज्य कला पुरस्कार प्राप्त मो. सर्फुद्दीन, सुधीर कुमार, आदित्य राज, आदर्श राज, मनोज सुमन, कुमार ऋषि राज, अशोक कुमार आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कई पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है पंडित अर्जुन चौधरी
बिहार के सर्वश्रेष्ठ नाल वादक पंडित अर्जुन कुमार चौधरी अब तक राज्य कला पुरस्कार, बिस्मिल्लाह खान वरिष्ठ सम्मान, बिहार रत्न, महात्मा गांधी शिखर सम्मान सहित कई पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है। वही फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर, हमजवीं सहित अनेकों हिंदी फिल्मों में नाल वादन करने के साथ ही देश-विदेश में अपने बेहतरीन नाल वादन के साथ रिद्म ऑफ बिहार जैसे अंतर्राष्ट्रीय फ़्यूजन के माध्यम से बिहार का नाम रौशन कर चुके है।
81 total views, 1 views today