विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। कोयला, लोहा एवं बालू के बाद गरीबों को मिलने वाले राशन पर अब अनाज माफियाओं की नजरे टेढ़ी होने लगा है। अनाज माफिया डिलरो से सांठगांठ कर ऊंचे दाम पर खरीदते हैं राशन।
जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को हर महीने मिलने वाली राशन पर अनाज माफिया गिद्ध की तरह नजर लगाए रहते हैं। गली गली घूम कर चार पहिया वाहनों से ऊंचे दाम पर वे या तो गरीबों अथवा डिलरो से सांठगांठ कर अनाज को खरीदते हैं। उक्त अनाज से वे बेहतर लाभ कमा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत में रहिवासियों और अनाज माफिया के बीच राशन मारने को लेकर 25 मार्च की सुबह कहासुनी हो गयी। एक स्थानीय रहिवासी ने बताया कि यह महीने में दो बार आते हैं। ऊंचे दाम पर अनाज खरीद कर ले जाते हैं, किंतु मापी करते वक्त यह अनाज मार लेते हैं।
ज्ञात हो कि, खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार यह सुनिश्चित करती है
किहर जरूरतमंद परिवार को अनाज मिले। वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके, ताकि किसी को भूखे पेट ना सोना पड़े। किंतु पैसे की लालच में आकर ऐसे बहुत से परिवार हैं जो अपना राशन ऊंचे दामों पर बेच देते हैं। और सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को तार- तार कर रहे है।
362 total views, 1 views today