रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड में इनदिनों ठेकेदारी प्रथा से सड़क का अस्तित्व खतरे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा कसमार प्रखंड के विभिन्न गांवो में पाइप लाइन बिछाने के क्रम में रोड के किनारे गड्ढा करके रोड को तोड़ा जा रहा है।
संवेदक द्वारा उक्त कार्य को स्वयं ना करके पेटी ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा हैं। जिसके कारण पेटी ठेकेदार मनमानी ढंग से रोड को जहां-तहां मशीनो द्वारा गड्ढा करने के दौरान ढलाई सड़क को भी तोड़ दिया गया है।
बताया जाता है कि कसमार प्रखंड के हद में बागदा पीसीसी सड़क जहां तहi तोड़ दिया गया है। इस संबंध में भाजपा के कसमार प्रखंड महामंत्री परमेश्वर नायक ने झारखंड सरकार के पेयजल विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर को पत्र लिखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हाल यह है कि पाइपलाइन को देखने वाला सरकार के अभियंता काम कैसे हो रहा है झांकने तक कभी मुनासिब नहीं समझा।
139 total views, 1 views today