संस्था द्वारा पांच पंचायतों में किए जा रहे विकास कार्यों का किया गया निरीक्षण
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। लाइफ एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सपोर्ट (लीड्स) द्वारा 28 नवंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में पांच पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के केंद्रीय टीम द्वारा किया गया। बैंक के केंद्रीय टीम में रीजनल हेड, ईस्ट इंडिया अमित शेखर एवं प्रोग्राम मैनेजर सीएसआर जीसान जावेद व् विकास गुप्ता शामिल थे।
इस दौरान केंद्रीय टीम ने प्रखंड के हद में चरगी पंचायत में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र एटके, पशुधन विकास केंद्र एटके, किसान विद्यालय रुकाम, कोह पंचायत में मॉडल उच्च विद्यालय काटमकुल्ही का निरीक्षण किया। यहां विद्यालय के बच्चों ने पारंपरिक तरीके से पत्तों का माला व मुकुट बनाकर टीम का स्वागत किया।
पंचायत के किसानों एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम के द्वारा मिल रहे लाभ की जानकारी प्राप्त किया।
मौके पर लिड्स के डायरेक्टर ए के सिंह, सीनियर मैनेजर महेंद्र कुमार, परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार, शिक्षा विशेषज्ञ अभय कुमार प्रजापति, रवींद्रनाथ प्रमाणिक, कृष्णा महतो सहित अनेको गणमान्य उपस्थित थे।
212 total views, 1 views today