प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शिव चतुर्दशी सह महाशिवरात्रि व्रत के मौके पर बीते 18 फरवरी की रात ग्यारह बजे पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी एवं अंगवाली ग्राम में पूजा समिति एवं उत्साही युवकों द्वारा भगवान शिव की बारात की अनुपम झांकी निकाली गई। झांकी गांव के मुहल्ले होते स्थानीय शिवालय तक गाजे, बाजे के साथ पटाखे फोड़ते हुए भ्रमण किया गया।
जानकारी के अनुसार चलकरी गांव में स्थानीय नर्मदेश्वर धाम एवं माता गौरी के विवाह की गठजोड़ की रस्म गांव के ही मुख्य यजमान नवल किशोर मंडल सपत्नीक एवं राजेश मंडल ने पूजारी आचार्य गोवर्धन बाबा के नेतृत्व में निभाई। इस अवसर पर भगवान शिव (अद्धगिनाथ) एवं बारातियों का स्वागत मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर व पूजा कमेटी के पदेन पदाधिकारी व सदयों द्वारा किया गया।
इधर अंगवाली गांव में दो स्कूली बच्चीयां शिव-पार्वती की वेशभूषा में सुसज्जित थीं। शुरू में शिवजी की बाराती स्थानीय विवाह मंडप से कई मुहल्ले होते हुये मंडपवारी चौक स्थित श्रीदुर्गा मंदिर पहुंची।
बारातियों में शिक्षक संजय मिश्रा, संतोष प्रसाद नायक, सानू पाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण युवक, युवतियां, बच्चे, बच्चियां शामिल थे। यहां पर बारातियों का स्वागत मुखिया धर्मेंद्र कपरदार एवं पूजा समिति की ओर से किया गया। मौके पर झगरू यादव, विशाल मोदक सहित छोटे बच्चों के समूह द्वारा काफी सक्रियता दिखाए गये।
303 total views, 1 views today