चहारदीवारी, मछांन क्षतिग्रस्त कर फसल को रौंदा
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह के जंगल क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार में बीते 17 अक्टूबर की देर रात झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी गाल्होवार व टंडवा और केन्दुवाडीह पहुंच गया।
हाथी के गांव में आने की सुचना से ग्रामीणो में काफी डर और भय उत्पन्न हो गया। ग्रामीणो ने पुरी रात जागकर गुजारी। ग्रामीणो ने रात को ही एक दुसरे को फोन और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए सूचना देकर एक-दूसरे को सचेत और सावधान रहने को कही।
ग्रामीणो ने बताया कि हाथी ने टंडवा स्कूल की चहारदीवारी और गाल्होवार निवासी असीम अंसारी के चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
साथ हीं आलू के लगे फसल को रौंद डाला। इसके बाद उक्त हाथी केन्दुवाडीह समेत कई अन्य जगहो पर उत्पात मचाकर फसल, चहारदीवारी, मछांन, मिट्टी के मकानों को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद हाथी किसी को बिना क्षति पहुंचाए नरायणपुर प्रखंड के बुढ़ीबागी पेंक होते हुए जंगल की तरफ़ चला गया।
414 total views, 1 views today