विद्युत विभाग का निजीकरण से भी समस्या का सुधार नहीं-भाकपा माले
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिले (Samastipur district) में लगातार हो रहे जान-माल के नुकसान के बाबजूद भी विद्युत विभाग लापरवाह बना हुआ है। शहर के दर्जनों ट्रांसफार्मर पूरी तरह लत्तीदार वृक्षों से लेकर विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे से घिरे हुए है। इससे लगातार विद्युत तार टकराने से स्पार्क होता रहता है। बाबजूद इसके विभागीय अधिकारी लापरवाह दिख रहे हैं।
भाकपा माले की तीन सदस्यीय टीम मो. सगीर, मनोज शर्मा ने जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 11 जून को विभिन्न ट्रांसफार्मरों का दौरा कर बताया कि शहर के बीआरबी कालेज, विवेक-विहार, आदर्शनगर, बारहपत्थर, सर्किट हाउस, सदर अस्पताल, स्टेडियम गोलंबर, एसपी एवं जज आवास आदि जगहों के ट्रांसफार्मर समेत 11 हजार एवं 440 वोल्ट के नंगे तार, हैंडल, स्वीच आदि पर लत्तीदार से लेकर विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लपेटे हुए है। इससे लगातार स्पार्क होने से विधुत आपूर्ति बाधित रहता है। फेज गलना, तार टूटना, लो वोल्टेज, वोल्टेज अप- डाउन करने जैसी समस्याएं लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। बाबजूद इसके विभागीय अधिकारी चिर निद्रा में सोये हुए हैं।
भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने तमाम ट्रांसफार्मरों पर चढ़े पेड़-पौधे के शाखा को काटकर हटाने, ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित करने, फेज गलने एवं लो वोल्टेज की समस्या सुधारने की मांग करते हुए जल्द सुधार नहीं होने की स्थिति में आंदोलन चलाने की चेतावनी विधुत विभाग को दी है। मो. सगीर ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा नियुक्त फिल्ड आफिसर से लेकर फिल्ड वर्कर तक कहाँ गायब रहते हैं? क्या रिपोर्ट करते पता ही नहीं चलता? उन्होंने ऐसे लापरवाह अधिकारी एवं कर्मी पर कार्रवाई करने के साथ ही जिले में तमाम विद्युत समस्या सुधारने की मांग की है।
308 total views, 1 views today