एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 13 नवंबर को होने वाले कोयला खदान शिक्षक मोर्चा सीसीएल जोन का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना मोर्चा द्वारा बनाए गए चुनाव आयुक्त विरेंद्र प्रताप सिंह ने 11 नवंबर को जारी कर दी है।
उक्त जानकारी देते हुए कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह तथा रामअयोध्या सिंह ने बताया कि चुनाव आयुक्त द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से आगामी 13 नवंबर को रामगढ़ जिला के हद सिरका स्थित विद्यालय में होने वाला मोर्चा का सीसीएल जोन के विभिन्न पदों का चुनाव अपरिहार्य कारणों से अगली तिथि की घोषणा तक स्थगित कर दिया गया है।
बताया गया कि चुनाव की तिथि दिसंबर माह के द्वितीय व तृतीय सप्ताह में रखी जा सकती है। बताया गया कि आयुक्त द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया कि चुनाव पूर्व सीसीएल की कार्यवाही कमेटी इस बीच अपनी समस्या का समाधान कर ले। चुनाव के लिए प्राप्त आवेदन पर ही चुनाव किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा।
पत्र की प्रति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कलाम आजाद, महामंत्री बीके सिंह, चुनाव प्रभारी कमल विश्वकर्मा सहित पर्यवेक्षक दुर्गेश सहाय, मृत्युंजय कुमार एवं विनोद तथा तमाम उम्मीदवारों सहित मोर्चा सदस्य शिक्षकों को प्रेषित किया गया है।
177 total views, 1 views today